ताजा हलचल

कांग्रेस के शहजादे को नहीं पता गरीबी क्या होती है: अमित शाह

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी से सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवलगुंड विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब परिवार का कोई सदस्य ही गरीबों का दर्द समझ सकता है.

गरीबी वही हटा सकता है जिसने गरीबी देखी है. कांग्रेस के शहजादे कभी गरीबों का दर्द नहीं समझ सकते. उनको तो ये भी पता नहीं है गरीबी क्या होती है. हमारी पार्टी गरीबों के लिए काम करने वाली पार्टी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. मैंने कहा हमने पीएफआई पर बैन लगा दिया. कर्नाटक को सुरक्षित किया. मैं इससे नहीं डरता. बीजेपी की सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर कर्नाटक के लोगों को सरक्षित किया है. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि हमें पीएफआई पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाना चाहिए.

जिसने हमारे नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की. अनेक युवाओं की हत्या की. जो देश तोड़ने में लगे थे. मुझे बताओ. उस पर बैन लगना चाहिए या नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने पीएफआई को सर चढ़ाकर रखा है. नरेंद्र मोदी सरकार ने चुन चुनकर पीएफआई के नेताओं को जेल में डालने का काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि जो पार्टी (कांग्रेस) किसानों का सम्मान नहीं करती और उन पर लाठीचार्ज करती है, उसे नवलगुंड से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. बीजेपी ने कर्नाटक के लोगों के लिए बहुत काम किया है.

Exit mobile version