ताजा हलचल

महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे की एकनाथ शिंदे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शिवसेना से किया निष्कासित

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को सभी पदों से हटा दिया है.

पत्र में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल रहने के चलते उन्हें ( एकनाथ शिंदे) पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नाम से एक पत्र जारी करते हुए लिखा, हाल ही के दिनों यह देखा गया है कि आप (एकनाथ शिंदे) पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं.

पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने शिवसेना की सदस्यता छोड़ दी है. इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकर ने कहा, शिवसेना का पक्ष प्रमुख होने पर मैं अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करता हूं.


Exit mobile version