उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीआरएस ने किया अपना रुख साफ, इनका करेगी समर्थन

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर देशभर में सियासी दलों के बीच गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच टीआरएस ने इस चुनाव को लेकर अपना रुख साफ किया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी.

मार्गरेट अल्वा को समर्थन का अंतिम फैसला तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव और टीआरएस के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया. के चंद्रशेखर राव ने पहले भी कहा था कि टीआरएस का बीजेपी विरोधी रूख जारी रहेगा.

विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.

देश में 6 अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीआरएस ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की है. इससे पहले ये साफ नहीं था कि पार्टी चुनाव में भाग लेगी या फिर तटस्थ रहेगी.

टीआरएस प्रमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गंभीरता से विचार के बाद मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की बात कही गई है. वहीं, टीएमसी ने कांग्रेस के एकतरफा फैसले की आलोचना करते हुए तटस्थ रहने का फैसला लिया है.

उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने गुरूवार को सभी सांसदों से बिना किसी डर या राजनीतिक दबाव के सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की थी.

उन्होंने दावा किया था कि उनके पास बेहतर अनुभव है और पीठासीन अधिकारी के तौर पर निष्पक्ष तरीके से काम करने में वो सक्षम होंगी. देश के दूसरे सर्वाच्च संवैधानिक पद पर वेंकैया नायडू का मौजूदा कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है.


मुख्य समाचार

जयपुर में तेज़ रफ़्तार SUV ने राहगीरों को कुचला; 3 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक...

आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

चीन ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी को किया खारिज, कहा- ‘कभी स्वीकार नहीं करेंगे’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर...

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles