ताजा हलचल

Tripura Election Result: त्रिपुरा में फिर खिलेगा कमल, रुझानों में बीजेपी को मिला प्रचंड बहुमत

0
सांकेतिक फोटो

त्रिपुरा में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई हैं. शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं, जिसमें भाजपा सबसे आगे चल रही है. वहीं टिपरा मोथा दूसरे नंबर पर चल रही है. जबकि लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन तीसरे नंबर पर नजर आ रहा है. बीते 16 फरवरी को चुनाव हुए थे.

टिपरा मोथा के चुनावी मैदान में उतरने से त्रिपुरा का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. राज्य में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था. त्रिपुरा के 60 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं.

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और आईपीएफटी, टिपरा मोथा (टीएमपी), लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि यहां लेफ्ट और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

त्रिपुरा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 31 सीटों की जरूरत है. वहीं प्रारंभिक रुझान में भाजपा 39 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. संभावना है कि भाजपा एक बार फिर सरकार बना सकती है. लेफ्ट-कांग्रेस की उम्मीद एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version