अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के 33 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को भी विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इसको लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. वहीं तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है. 13 विपक्षी सांसदों को पहले ही पूरे सत्र से निलंबित किया जा चुका है.

किन सांसदों को आज किया गया निलंबित?
अधीर रंजन चौधरी के अलावा, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू को निलंबित किया गया.

ये 30 सांसद हंगामे के चलते सस्पेंड हुए हैं जबकि तीन के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया. दरअसल विपक्षी दल लगातार लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में बयान देने की मांग कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

आईपीएल 2025: जीत की राह पर लौटी मुंबई और हैदराबाद आज आमने-सामने

आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस...

विज्ञापन

Topics

More

    आईपीएल 2025: जीत की राह पर लौटी मुंबई और हैदराबाद आज आमने-सामने

    आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस...

    गुजरात में बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    गुजरात के पाटन जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक...

    Related Articles