यूपी: आज हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार, राजभर समेत ये मंत्री ले सकते हैं शपथ

यूपी में आज (मंगलवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को जिन मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है उनमें ओमप्रकाश राजभर और दारा चौहान का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. इनके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भी एक से दो विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार (5 मार्च) को ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है. वहीं रालोद के खेमे से एक या दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा बीजेपी के खेमे से भी एक या दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार शाम को राजधानी लखनऊ लौट रही है. उनके लखनऊ लौटने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

मंगलवार को होने जा रहे योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में आरएलडी से भी एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से आरएलडी विधायक अनिल कुमार को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सरगर्मी शुरू हो गई है. ऐसे में यूपी में भी आम चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सोमवार को जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने भी लोकसभा की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 195 नामों की सूची जारी की. आरएलडी ने बिजनौर सीट से चंदन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है.

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास प्राधिकरणों को आम आदमी की सुविधा को प्राथमिकता देने के साथ प्राधिकरणों को आय की नई संभावनाएं तलाशने की बात कही. सोमवार को सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर सहारनपुर, मिर्जापुर, बांदा, बस्ती, अमरोहा और फिरोजाबाद की महायोजना-2031 के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होने नियोजित विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम को हवाले से सरकारी बयान में कहा गया कि विकास प्राधिकरणों का उद्देश्य सुनियोजित, संतुलित और तेज विकास को दिशा देना है.

मुख्य समाचार

डिलिमिटेशन पर चर्चा के लिए एम.के. स्टालिन ने पीएम मोदी से तत्काल बैठक की मांग की

​तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

‘डर्टी 15’ सूची: ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा नुकसान किन देशों को होगा?

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ उपायों...

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की नशा विरोधी मुहिम की सराहना की, तस्करों को दी सख्त चेतावनी

​आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल...

Topics

More

    डिलिमिटेशन पर चर्चा के लिए एम.के. स्टालिन ने पीएम मोदी से तत्काल बैठक की मांग की

    ​तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

    ‘डर्टी 15’ सूची: ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा नुकसान किन देशों को होगा?

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ उपायों...

    बुलढाणा में खामगांव-शेगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 17 घायल

    ​महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव मार्ग पर आज...

    श्री सिद्धिविनायक मंदिर की वार्षिक आय रिकॉर्ड ₹133 करोड़ पर पहुंची

    ​मुंबई के प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट...

    Related Articles