राज्यसभा के सभापति धनखड़ मामले पर कल्याण बनर्जी की सफाई- ‘मिमिक्री तो एक कला है-पीएम ने भी किया इसे’…

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर विवादों में घिरे तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार (20 दिसंबर) को सफाई दी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है.”

कल्याण बनर्जी ने इस मामले में मिमिक्री को अपनी कला बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पहले ऐसा ही संसद में किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जगदीप धनखड़ का बहुत सम्मान करते हैं.

अपनी मिमिक्री के जरिए जगदीप धनकड़ का मखौल बनाने का बचाव करते हुए बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम घसीटा. उन्होंने कहा, ” मिमिक्री तो एक कला है. इसे किसी के अपमान से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. पीएम मोदी ने भी लोकसभा में मिमिक्री की थी. मैं इसका वीडियो भी दिखा सकता हूं.” बनर्जी ने कहा, “2014 और 2019 में पीएम मोदी ने ऐसा किया था. मेरे मामले को इतना गंभीर क्यों लिया गया?”

कल्याण बनर्जी ने संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभापति धनखड़ और वो दोनों ही वकालत के पेशे से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, “धनखड़ साहब वकालत के पेशे में मेरे सीनियर हैं. मैं धनखड़ की काफी इज्जत करता हूं. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. पता नहीं क्यों वो अपने ऊपर ले रहे हैं.”

इसके बाद एक बार फिर इशारे इशारे में तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”

बता दें कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर चौतरफा फंसे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है. अभिषेक ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति के अपमान का दावा कर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यही नहीं बनर्जी की इस हरकत की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आलोचना की थी. यहां तक कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देश के उपराष्ट्रपति के साथ हुई इस हरकत की निंदा की है.

मुख्य समाचार

चुनाव आयोग से अजित पवार को बड़ा झटका, एनसीपी के नए चुनावी विज्ञापन को किया खारिज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी...

पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

आरबीआई को लश्कर-ए-तैयबा के सीईओ का धमकी भरा फोन, जांच शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पार एक धमकी भरा...

Topics

More

    पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

    राशिफल 17-11-2024: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष (Aries)आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सामाजिक और...

    Related Articles