लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी, जानिए कब तक होगी नामांकन प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी. इसी के साथ आज यानी 18 अप्रैल से चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

बता दें कि इस बार भी लोकसभा चुनाव 2019 के आम चुनावी की तरह ही 7 चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 19अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गुरुवार (18 अप्रैल) को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी. इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार दोपहर 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल (गुरुवार) 2024 है. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण के नामांकनों पत्रों की जांच 26 अप्रैल (शुक्रवार) को की जाएगी. जबकि 29 अप्रैल (सोमवार) को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

बता दें कि चौथे चरण के तहत 13 मई को 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की कुल 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कराया जाएगा.

वहीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की कुल 13 लोकसभा और एक विधानसभा (ददरौल) सीट विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होगा. चौथे चरण में यूपी की जिन 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीट शामिल है. जबकि शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधान सभा के उप निर्वाचन के लिए भी 13 मई को मतदान होगा.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles