आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियों के घोड़े खोल दिए हैं. बीजेपी एक बार फिर से जहां पूर्ण बहुमत से वापसी के लिए रणनीति बनाने में जुटी है तो विपक्ष 2024 में बीजेपी को घेरने की योजना बना रहा है. इस बीच देश की जनता के मूड को जानने का दावा करने वाला एक सर्वे आया है. सर्वे में इस बात पर है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हों तो किसे बहुमत मिलेगा. सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है.
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर आज देश में लोकसभा के चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में बहुमत एनडीए की सरकार के पक्ष में आया है. यानी अभी चुनाव हों तो एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी यह इतना नहीं है कि मोदी सरकार को हटा सके.
निकल सकती है सरकार
यहां एक बात समझने की है कि भले ही सर्वे में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन यह उसके लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि भले ही अभी एनडीए बहुमत में नजर आ रहा है लेकिन अगर विपक्ष एकजुट हो गया तो बनती हुई सरकार बीजेपी के हाथ से फिसल सकती है.
जरा आंकड़ों से समझते हैं. सर्वे के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों में से 298 सीटें एनडीए गठबंधन को मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 153 सीटें मिल रही हैं. अन्य के खाते में 92 सीटें जा रही हैं. प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 प्रतिशत, यूपीए को 30 प्रतिशत जबकि अन्य को 27 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियों के घोड़े खोल दिए हैं. बीजेपी एक बार फिर से जहां पूर्ण बहुमत से वापसी के लिए रणनीति बनाने में जुटी है तो विपक्ष 2024 में बीजेपी को घेरने की योजना बना रहा है. इस बीच देश की जनता के मूड को जानने का दावा करने वाला एक सर्वे आया है. सर्वे में इस बात पर है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हों तो किसे बहुमत मिलेगा. सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है.
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर आज देश में लोकसभा के चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में बहुमत एनडीए की सरकार के पक्ष में आया है. यानी अभी चुनाव हों तो एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी यह इतना नहीं है कि मोदी सरकार को हटा सके.
निकल सकती है सरकार
यहां एक बात समझने की है कि भले ही सर्वे में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन यह उसके लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि भले ही अभी एनडीए बहुमत में नजर आ रहा है लेकिन अगर विपक्ष एकजुट हो गया तो बनती हुई सरकार बीजेपी के हाथ से फिसल सकती है.
जरा आंकड़ों से समझते हैं. सर्वे के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों में से 298 सीटें एनडीए गठबंधन को मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 153 सीटें मिल रही हैं. अन्य के खाते में 92 सीटें जा रही हैं. प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 प्रतिशत, यूपीए को 30 प्रतिशत जबकि अन्य को 27 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.
साभार-ABP NEWS