हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, सुप्रीमकोर्ट ने ईडी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

रांची| इस वक्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई से करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट जाने को कहा है. सोरेन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि कोर्ट का सम्मान करते है. सीएम हेमंत सोरेन इस पर फैसला लेंगे.लोकतांत्रिक तरीके से ही हम इन सारी चोजों को देखते है. आने वाले समय में देखते है क्या होता है. वहीं इसी बीच ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब चौथा समन भी भेजा है. ईडी ने चौथी बार समन भेजकर हेमंत को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर से रांची ईडी दफ्तर बुलाया है.

दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हेमंत सोरेन ने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को याचिका दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा समन किये जाने की प्रक्रिया को चुनौती दी थी. अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है. बता दें, अब ईडी ने हेमंत सोरने को पूछताछ के लिए 4 बार समन जारी किया है.

ईडी अब तक तीन बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कह चुकी है. जानकारी के मुताबिक, ED हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम से जुड़े केस में पूछताछ करना चाहती है. बता दें, फर्जी कागजात के आधार पर जमीन खरीदने के मामले में ED द्वारा समन जारी करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles