दो हफ्ते के लिए बढ़ाई गई सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत, 24 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (10 जुलाई) को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है. अब अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी. सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने खराब सेहत के आधार पर 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी.

वकील ने कहा कि सत्येंद्र जैन की सर्जरी होनी है, जिसे लेकर तीन अस्पतालों (जीबी पंत, मैक्स और अपोलो) ने ऐसी रिपोर्ट दी है. हालांकि कोर्ट के सामने दो अस्पतालों की रिपोर्ट रखी गई. कोर्ट ने तीसरे अस्पताल की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा है.

वहीं दूसरी ओर ईडी के वकील ने एम्स में जांच की मांग की है, जिसे लेकर कोर्ट ने इस पर कोई आदेश नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट ने जैन को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि वह निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं. लेकिन जेल से बाहर रहते हुए वह गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें और न ही मीडिया को कोई बयान दें. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि सत्येंद्र जैन कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी सोमवार को एक बार फिर सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है. मामले में अगली सुनवाई 24 जुलाई को होनी है. सत्येंद्र जैन एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद रहे. उन्हें मनी लान्ड्रिंग से जुड़े केस को लेकर गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन की यह गिरफ्तारी पिछले साल 31 मई को हुई थी. वहीं गिरफ्तारी के बाद से ही सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही थीं.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles