ताजा हलचल

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला, 3 बजे होगी सुनवाई- जानें पूरा बवाल

0
सुप्रीमकोर्ट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जहां थोड़ी ही देर में इसकी सुनवाई होगी. दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता को गुरुवार को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से कांग्रेस प्रवक्ता को ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर टिप्पणी के मामले में पवन खेड़ा पर असम के 15 जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं.

इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं. यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए.

–सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर आज दोपहर 3 बजे सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया. याचिका में लखनऊ, वाराणसी और असम में दर्ज एफआइआर को एक जगह कर सुनवाई करने की गुहार लगाई गई है.

–असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और फिर ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version