महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक और पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाये हैं. सुकेश ने उसे और पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी और जेल में शिफ्ट करने की बात पत्र में लिखी है.
पत्र के माध्यम से सुकेश ने आरोप लगाया है कि उसे लगतार धमकी दी जा रही है. आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के नेताओं पर आरोप लगाए जाने के बाद उसको लगातार धमकियां दी जा रही है. यही नहीं उसपर दबाव बनाया जा रहा है.
उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में सुकेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान प्रताड़ित कर रहे हैं. जेल के अंदर CRPF कर्मियों द्वारा उनपर हमला किया जा रहा है.
ठग सुकेश ने अपने वकील के माध्यम से पत्र आगे बढ़ाया है. पत्र में आगे लिखा गया है कि उन्हें मंडोली जेल में फिलहाल एक अंडर ट्रायल कैदी के रूप में रखा गया है. उसकी पत्नी भी इसी जेल में बंद है.
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि सत्येंद्र जैन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत जैसे आम आदमी पार्टी (आप) के बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत करने के बाद से उसे लगातार धमकियां दी जा रही है. उसने लिखा है कि आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय के सामने जो शिकायत दर्ज करवायी गयी है, उसे वापस लेने का दबाव लगातार उसपर बनाया जा रहा है.
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है कि उनकी पत्नी को भी लगातार धमकी दी जा रही है. सुकेश चंद्रशेखर के द्वारा मांग की गयी है, कि उसकी पत्नी को दिल्ली की जेल से हटाकर देश के अन्य किसी भी जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर पत्र लिख चुका है.