ताजा हलचल

गुजरात में मोदी सरकार पर बरसे केजरीवाल, जिस मनीष सिसोदिया को भारत रत्ना मिलना चाहिए, उसे गिरफ्तार करने की तैयारी

0

अरविन्द केजरीवाल गुजरात दौरे पर केंद्र सरकार पर जमकर भड़के हैं वहां बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, किसे पता कि मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए, यह सब गुजरात चुनाव के लिए किया जा रहा है, साथ ही केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग दुखी हैं, राज्य में पिछले 27 वर्षों से भाजपा सरकार के अहंकार का दंश झेल रहे हैं.

केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सराहना की है, हम गुजरात के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे, उन्होंने कहा कि उन्होंने (मनीष सिसोदिया ने) सरकारी स्कूलों में सुधार किया जो अन्य पार्टियां 70 वर्षों में नहीं कर सकीं. ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए. पूरे देश की शिक्षा प्रणाली उन्हें सौंप दी जानी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने उन पर सीबीआई छापेमारी की.

केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं आया था पूर्व सैनिक धरने पर बैठे हुए थे और उनकी मांग थी कि गुजरात का रहने वाला व्यक्ति जो बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो उसको कोई मुआवजा नहीं मिलता, दिल्ली में हमारे यहां योजना है कि फौज का कोई अगर व्यक्ति बॉर्डर पर शहीद हो जाता है तो हम उसको एक करोड रुपए देते हैं.

मुझे खुशी है कि गुजरात सरकार ने ऐलान किया है कि बॉर्डर पर कोई भी सैनिक शहीद होगा तो उसको एक और रुपए देंगे इसके लिए गुजरात सरकार का आभार, लेकिन मेरी मांग है कि जिस तरह दिल्ली में इस योजना में सैनिक के साथ-साथ पुलिस भी शामिल गुजरात सरकार भी इसी तरह पुलिस को भी शामिल करें.

जनता कह रही है कि इनकी मंशा नहीं है ₹1 वाली योजना लागू करने की यह केवल चुनाव से पहले उन्होंने कहा है कि और किसी राज्य में उन्होंने ऐसा नहीं किया, गुजरात सरकार अगले 10 दिन के अंदर में पिछले 5 साल में जो जो लोग शहीद हुए हैं उनको एक करोड रुपए की राशि दी जाए ताकि लोगों को भरोसा हो कि आप सच में नहीं अगर कोई सरकार नहीं देगी तो हम सत्ता में आएंगे तो देंगे, शहीद पूर्व सैनिकों को 1 करोड़ के एलान पर गुजरात सरकार आभार मानता हूं,गुजरात पुलिस का कोई जवान शहीद हो तो उसे भी एक करोड़ दिया जाए,आनेवाले 10 दिन में गुजरात के शहीद को पैसा दे नही तो हमारी सरकार आएंगी तो हम 10 दिन में देंगे.

मनीष सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन पर केजरीवाल बोले-सभी केस फर्जी है, में कट्टर ईमानदार हूं,इन केस में दम नहीं, मेरा सपना सीएम बनना नहीं है, दिल्ली के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देना सपना है, गुजरात में हमारी सरकार बनेगी तो अभी की शराब बंदी की नीति जारी रहेगी लेकिन अवैध रूप से जो शराब बेचने का धंधा चल रहा है उसको बंद करेंगे.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version