लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव बड़ा झटका, करीबी नेता ने दिया इस्तीफा-कांग्रेस में जाने की अटकलें

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. लखीमपुरी खीरी में सपा के नेता और चार बार के सासंद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. अटकलें हैं कि वह सोमवार यानी 6 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में रवि प्रकाश वर्मा ने लिखा- आपको अवगत कराना है कि जनपद खीरी में पार्टी की आंतरिक परिस्थितियों के कारण मैं कार्य करने में असमर्थ हूं. इसलिए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं.’

बता दें रवि प्रकाश वर्मा के माता-पिता भी सांसद रह चुके हैं. उनकी बेटी पूर्वी वर्मा भी सपा का दामन छोड़ सकती हैं. माना जा रहा है कि सपा ने खीरी सीट से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर रवि प्रकाश वर्मा के अलावा किसी और नेता को प्राथमिकता दी है. रवि प्रकाश भी इसी सीट से दावेदार थे. हालांकि अपनी बात न बनता देख उन्होंने सपा छोड़ने का फैसला कर लिया.

रवि प्रकाश वर्मा के पिता और कांग्रेस नेता बालगोविंद वर्मा खीरी सीट पर 1962 से 1971 तक और फिर 1980 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (इंदिरा) के प्रत्याशी केतौर पर जीते. उनकी पत्नी उषा वर्मा ने भी तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया और उनके बेटे रवि प्रकाश वर्मा ने 1998, 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के नेता के तौर पर चुनाव लड़ा और जीते.

2019 के लोकसभा चुनाव रवि प्रकाश वर्मा की बेटी को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मुख्य समाचार

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles