ताजा हलचल

शिवपाल यादव ने सपा-कांग्रेस में मचे घमासान पर दी प्रतिक्रिया, 2024 को लेकर कह गए बड़ी बात

Advertisement

कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं दी है, जिसके बाद सपा और कांग्रेस के बीच तल्खी बढ़ गई है. दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की जा रही है. ऐसे में 2024 से पहले मचे इस घमासान को लेकर इंडिया गठबंधन पर भी सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जिस पर सपा नेता शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया हैं.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव यूपी के बलिया जनपद पहुंचे हुए थे, इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि “हम तो भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए मजबूती से गठबंधन के साथ है. यूपी में सपा बीजेपी को हटाने का काम करेगी. हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस भी साथ रहें, अन्य पार्टियां भी साथ रहें, जितनी भी सेक्यूलर पार्टियां हैं सब साथ रहें और बीजेपी को 2024 में हटाने का काम करेंगे.”

मीडिया ने जब शिवपाल यादव से पूछा कि क्या बिना कांग्रेस के ये संभव हो पाएगा, तो सपा नेता ने कहा कि “हम तो कांग्रेस से भी यही कह रहे हैं कि वो हमारे साथ रहें, लोकसभा चुनाव में साथ रहे.. हम मजबूती के साथ 2024 का चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ना चाहते हैं और लड़ेंगे.”

दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा को सीटें नहीं मिलने के बाद सपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उन्हें पता होता कि कांग्रेस ऐसा करेगी तो वो उनसे बातचीत ही नहीं करते. अखिलेश यादव ने कहा कि जैसा मध्य प्रदेश में उनके साथ व्यवहार हुआ है वहीं यूपी में भी देखने मिलेगा, इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दावा कर दिया कि उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और अकेले चुनाव लड़ने की ताकत रखती है.







Exit mobile version