समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का फैसला किया है. विधानसभा में अखिलेश यादव का स्थान लेंगे. उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुना गया है.
माता प्रसाद पांडे विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी इटवा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. वो पार्टी में सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है की अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने माता पांडे के नाम पर सहमति व्यक्त की है. सूत्रों के मुताबिक पीडीए की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण समाज को अपनी तरफ आकर्षित करने की बड़ी पहल करने जा रही है.