ताजा हलचल

यूपी: अखिलेश का अपने चाचा और राजभर को सियासी तलाक, पत्र लिख कर कहा-आप जहां चाहें, वहां जाने के लिए हैं स्वतंत्र

Advertisement

इस समय यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी ने लगभग सुभासपा से गठबंधन तोड़ दिया है. दरअसल, सपा की ओर से ओमप्रकाश राजभर को पत्र भेजा गया है.

जिसमें कहा गया है कि सपा लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हैं, लेकिन आप भाजपा के साथ गठजोड़ में हैं. लगातार आप बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा, तो वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

इसके अलावा सपा ने गठबंधन की पार्टी प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादवा को भी लेटर भेजा है. जिसमें लिखा है, “माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज़्यादा सम्मान मिलेगा, वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.” बता दें कि शिवपाल यादव ने सपा पर सम्मान न देने का आरोप लगाया था.

वहीं, ओपी राजभर ने कहा कि हम सपा के सियासी तलाक का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी के गुलाम नहीं है. अखिलेश अपनी मर्जी से काम करते हैं. समाजवादी पार्टी किसी के साथ लंबी दूरी तय नहीं करती है.

जितने भी सहयोगी दल थे सब नाराज होकर चले जा रहे हैं. अखिलेश बड़े नेता है. मैं तो कह रहा हूं कि वे कभी एसी से बाहर ना निकलें. राजभर ने कहा इशारों-इशारों में बहुजन समाज पार्टी का साथ थामने की बात कही है.



Exit mobile version