अधीर के ‘राष्ट्रपत्नी’ बयान पर स्मृति ईरानी हुई हमलावर

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपने आपत्तिजनक बयान पर बुरी तरह घिर गए हैं. इस बयान के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन पर तीखा हमला किया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अधीर पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देश की पत्नी के रूप में संबोधित किया. यह जानते हुए भी कि यह संबोधन देश के हर मूल्य एवं संस्कृति के खिलाफ है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी को संसद में और सड़क पर राष्ट्रपति मुर्मू और देश से माफी मांगनी चाहिए.’

अधीर के बयान पर गुरुवार को लोकसभा में हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा. सदन में हंगामा बढ़ता देख लोकसभा की कार्यवाही दिन के 12 बजे तक स्थगित हो गई.

भाजपा की मांग है कि अधीर के बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. अधीर के बयान पर राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. हंगामा बढ़ने पर राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित हो गई.

दरअसल, विजय चौक पर बुधवार को कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘धरना देंगे. मार्च करेंगे. अभी बहुत कुछ करना बाकी है. राष्ट्रपति भवन आज भी जाने की कोशिश करेंगे. हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं. हमारे लिए क्यों नहीं?’ भाजपा के निशाने पर आने के बाद कांग्रेस नेता ने अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह शब्द उनके मुंह से गलती से निकल गया. इसके लिए उन्हें भाजपा से माफी क्यों मांगनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने अधीर पर हमला बोलते हुए कहा, ‘ कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया. यह जानते हुए भी कि यह संबोधन देश के हर मूल्य एवं संस्कृति के खिलाफ है. यह जानते हुए भी कि यह संबोधन सर्वोच्च संवैधानिक गरिमा को ठेस पहुंचाता है, तब भी कांग्रेस के नेता ने यह घृणित काम किया. कांग्रेस पार्टी आदिवासी विरोधी है. कांग्रेस गरीब एवं महिला विरोधी है. गरीब एवं आदिवासी परिवार से देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होने वाली महिला का अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया है. सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने संस्कार विहीन और संविधान को चोट पहुंचाने वाला काम किया है.’

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ का कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रही है. इस केस में ईडी ने सोनिया गांधी से तीन बार पूछताछ की है. सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर में पूछताछ के दौरान कांग्रेस सांसदों ने राष्ट्रपति भवन जाने के लिए संसद से मार्च निकाला लेकिन उनके मार्च को विजय चौक के पास पुलिस ने हर बार रोक लिया. मंगलवार को विजय चौक पर पुलिस ने राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिया. अब राष्ट्रपति पर अधीर रंजन के बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है.





मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles