ताजा हलचल

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट को विपक्षियों का साथ, राजा भैया ने की पीएम मोदी तारीफ

द्रौपदी मुर्मू
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठजोड़ एनडीए के कैंडिडेट को विपक्ष के कई नेताओं का साथ मिल गया है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए जनसत्ता दल के चीफ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि जो पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ नहीं हैं, वह भी उसका समर्थन कर रही हैं.

ये बातें उन्होंने शुक्रवार (आठ जुलाई, 2022) रात समाचार एजेंसी एएनआई से कहीं. उन्होंने बताया, “द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना अहम बात है. मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद करता हूं. इसी वजह से भाजपा के साथी दल और जो दल साथ नहीं हैं वह समर्थन कर रहे हैं. जनसत्ता दल मुर्मू का समर्थन करेगी.”

Exit mobile version