मुंबई| महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद भी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.
उन्होंने कहा कि मुझे भी गुवाहाटी जाने का ऑफर दिया गया था. राउत ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं गया.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुझे भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं गया.
जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है? ईडी की पूछताछ पर भी राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश का जिम्मेदार नागरिक होने के कारण देश की कोई भी जांच एजेंसी बुलाती है तो हमें जाना चाहिए.
राउत ने कहा कि अधिकारी मुझसे अच्छे से पेश आए. मैं वहां 10 घंटे तक रहा. अगर ईडी दोबारा बुलाती है तो हम जाएंगे. दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने शुक्रवार को बुलाया था. इसी के चलते राउत सुबह 11 बजे वहां जाने के लिए निकले थे और रात करीब 10 बजे ईडी के दफ्तर से बाहर निकले.