ताजा हलचल

शरद पवार एक बार फिर बने राकांपा अध्यक्ष, पीएम उम्मीदवार की चर्चाओं के बीच प्रफुल पटेल ने दिया ये बड़ा बयान

0
शरद पवार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शरद पवार एक बार फिर पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्हें 4 साल के लिए एनसीपी अध्यक्ष चुना गया है.

प्रस्ताव समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. इसकी जानकारी एनसीपी, महाराष्ट्र के प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने दी. बता दें कि शरद पवार एनसीपी के संस्थापक सदस्य भी हैं.

इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने शरद पवार के बारे में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे, नहीं हैं और कभी नहीं होंगे. इससे पहले भी कई बार का नाम पीएम उम्मीदवार के तौर पर सुर्खियों में आ चुका है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी वर्किंग कमेटी की बैठक में शरद पवार दोबारा पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. पटेल ने साफ शब्दों में कहा कि शरद पवार विपक्ष का चेहरा बिल्कुल नहीं हैं.

देश के हालात को देखते हुए एनसीपी को बड़ी भूमिका निभानी है और इसमें शरद पवार बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं. यकीन मानिए वो एक ऐसे शख्स हैं. जिनकी मदद से हम एक दमदार भूमिका निभा सकते हैं और सबको साथ लाने का काम कर सकते हैं.

चुनाव 2024 को लेकर प्रफुल पटेल ने कहा कि केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, चौटाला और कांग्रेस के नेता शरद पवार के पास आते हैं. इसके पीछे पवार की दूरदृष्टि है. वह सभी पार्टियों को एक साथ ला सकते हैं.

मुंबई दौरे पर गए केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की थी और अभी हाल में दिल्ली दौरे पर आए बिहार के सीएम नितिश कुमार ने भी पवार से मुलाकात की थी, जो 2024 के चुनाव में पीएम उम्मीदवार के तौर पर नाम का जिक्र हो रहा है.”






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version