सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो आया सामने, जेल में केजरीवाल के लाटसाहब के ठाठ, सेवा में लगे है 10 कर्मचारी

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके सेल में 2 लोगों को हाउसकीपिंग सर्विस करते हुए देखा जा सकता है.

साथ ही सत्येंद्र जैन जेल अधिकारियों से बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते हैं उनकी सेवा.’ गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी जांच का सामना कर रहे हैं और कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली है, जिस कारण वह तिहाड़ में बंद हैं.

इस जेल की देखरेख का जिम्मा दिल्ली सरकार के पास है. भाजपा और कांग्रेस दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जेल में अपने मंत्री को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने का आरोप लगा रही हैं. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में उपराज्यपाल के जरिए तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.

इसके पहले भी तिहाड़ से सत्येंद्र जैन के करीब दर्जन भर वीडियो सामने आ चुके हैं. एक वीडियो में वह जेल में मसाज लेते हुए देखे गए थे. बाद में पता चला कि जो व्यक्ति सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा था उस पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में जैन जेल के कमरे में बिस्तर पर खाना खाते हुए दिखे थे.

आहार में जैन सलाद और फल ले रहे थे, वहीं दूसरे कैदियों को जेल मैन्युअल के हिसाब से भोजन मिलता है. एक वीडियो में जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार, सत्येंद्र जैन की कोठरी में बैठे दिखे. भाजपा नेता हरीश खुराना ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था- लो जी नया वीडियो ईमानदार मंत्री जैन का. जेल मंत्री के दरबार में रात 8 बजे हाजिरी देते जेल सुपरिंटेंडेंट. शेयर किया गया वीडियो 12 सिंतबर, 2022 का है.

इसमें दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन तीन लोगों के साथ बैठें हैं. कुछ देर बाद तीनों उठकर चले जाते हैं और जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार वहां आते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं. इस दौरान जैन बेड पर लेटे रहते हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर वीवीआईपी सुविधा देने के आरोप में तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार को 14 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था.

इससे 10 दिन पहले यानी चार नवंबर को तिहाड़ के महानिदेशक संदीप गोयल को हटाकर उनकी जगह संजय बेनीवाल को लाया गया था. संदीप गोयल के ऊपर तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 10 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया था. इस बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को सत्येंद्र जैन की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें जेल में जैन धर्म के हिसाबसे विशेष खान-पान की मांग की गई थी। जैन ने जेल में ड्राई फ्रूट्स और फलों की मांग की थी.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles