महाराष्ट्र: मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर भविष्यवाणियों का दौर फिर से शुरू, अब संजय ने किया ये दावा

एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति गर्माने लगी है. मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर भविष्यवाणियों का दौर फिर से शुरू हो चुका है. उद्धव ठाकरे खेमे के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि यह सरकार अगले पंद्रह से बीस दिनों में गिर जाएगी. राउत ने कहा है कि इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है. राउत के इस दावे से एक बार फिर राजनीतिक अखाड़े में हलचल मच गई है.

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सब अपना-अपना गणित पेश कर रहे हैं, लेकिन हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. राउत ने कहा, “मुख्यमंत्री और उनके 40 लोगों की फिलहाल जो हुकूमत है, वह अगले 15 से 20 दिनों में खत्म हो जाएगी. मैंने एक बार कहा था कि फरवरी तक सरकार गिर जाएगी, लेकिन कोर्ट का फैसला देर से आ रहा है. यह सरकार टिकने वाली नहीं है, क्योंकि इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है.” संजय राउत ने कहा कि अब यह तय हो गया है कि कौन और कब हस्ताक्षर करेगा.

राउत का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार को लेकर अटकलों का दौर जारी है. उन्होंने अपनी ओर से सफाई दे दी है कि वह एनसीपी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि डेथ वारंट जारी होने का मेरा मतलब था कि सीएम को बदलने की बीजेपी की तैयारी जोरों पर चल रही है, क्योंकि उनकी इंटरनल रिपोर्ट ही बता रही है कि इस सरकार के साथ रहने पर बीजेपी का भारी नुकसान हो रहा. इसलिए सीएम शिंदे आजकल क्यों इतने तनाव में हैं ये उनसे पूछिये. बीजेपी पूरी तैयारी कर रही है… और जल्दी ही सीएम बदलेगा.

संजय राउत ने जलगांव में बातचीत में कहा, “उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा.” बता दें कि राज्यसभा सदस्य संजय राउत उद्धव ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर लंबित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर रहे थे.

भाजपा नेता राम कदम ने संजय राउत के शिंदे फडणवीस सरकार के अगले 15 दिन में ध्वस्त हो जाने को लेकर कहा है कि अब हाथ में पोपट लेकर लोगों का भविष्य बताने का ही काम बाकी रह गया है. महाविकास आघाडी में तीनों पार्टियां खुद एक सोच को नहीं फॉलो कर पा रही. वहीं उद्धव ठाकरे के पास बचे हुए नेता भी एकनाथ शिंदे की शरण में जा रहे हैं.

संजय राउत का बयान ऐसे वक्त आया है, जब एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं. हालांकि, अजित पवार ने अटकलों को खारिज किया है. अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि वे एनसीपी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं मरते दम तक एनसीपी में ही रहूंगा.









मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles