महाराष्ट्र: मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर भविष्यवाणियों का दौर फिर से शुरू, अब संजय ने किया ये दावा

एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति गर्माने लगी है. मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार को लेकर भविष्यवाणियों का दौर फिर से शुरू हो चुका है. उद्धव ठाकरे खेमे के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि यह सरकार अगले पंद्रह से बीस दिनों में गिर जाएगी. राउत ने कहा है कि इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है. राउत के इस दावे से एक बार फिर राजनीतिक अखाड़े में हलचल मच गई है.

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सब अपना-अपना गणित पेश कर रहे हैं, लेकिन हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. राउत ने कहा, “मुख्यमंत्री और उनके 40 लोगों की फिलहाल जो हुकूमत है, वह अगले 15 से 20 दिनों में खत्म हो जाएगी. मैंने एक बार कहा था कि फरवरी तक सरकार गिर जाएगी, लेकिन कोर्ट का फैसला देर से आ रहा है. यह सरकार टिकने वाली नहीं है, क्योंकि इस सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है.” संजय राउत ने कहा कि अब यह तय हो गया है कि कौन और कब हस्ताक्षर करेगा.

राउत का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार को लेकर अटकलों का दौर जारी है. उन्होंने अपनी ओर से सफाई दे दी है कि वह एनसीपी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि डेथ वारंट जारी होने का मेरा मतलब था कि सीएम को बदलने की बीजेपी की तैयारी जोरों पर चल रही है, क्योंकि उनकी इंटरनल रिपोर्ट ही बता रही है कि इस सरकार के साथ रहने पर बीजेपी का भारी नुकसान हो रहा. इसलिए सीएम शिंदे आजकल क्यों इतने तनाव में हैं ये उनसे पूछिये. बीजेपी पूरी तैयारी कर रही है… और जल्दी ही सीएम बदलेगा.

संजय राउत ने जलगांव में बातचीत में कहा, “उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा.” बता दें कि राज्यसभा सदस्य संजय राउत उद्धव ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर लंबित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर रहे थे.

भाजपा नेता राम कदम ने संजय राउत के शिंदे फडणवीस सरकार के अगले 15 दिन में ध्वस्त हो जाने को लेकर कहा है कि अब हाथ में पोपट लेकर लोगों का भविष्य बताने का ही काम बाकी रह गया है. महाविकास आघाडी में तीनों पार्टियां खुद एक सोच को नहीं फॉलो कर पा रही. वहीं उद्धव ठाकरे के पास बचे हुए नेता भी एकनाथ शिंदे की शरण में जा रहे हैं.

संजय राउत का बयान ऐसे वक्त आया है, जब एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं. हालांकि, अजित पवार ने अटकलों को खारिज किया है. अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि वे एनसीपी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं मरते दम तक एनसीपी में ही रहूंगा.









मुख्य समाचार

चुनाव आयोग द्वारा अमित शाह हेलिकॉप्टर की चेकिंग करने पर संजय राउत ने किया ये बड़ा दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले राजनीतिक...

गुजरात: मेहसाणा में डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

पश्चिमी राज्‍य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया....

Ind Vs SA 4th T2OI: वर्मा-सैमसन के तूफ़ान में उड़ी द.अफ्रीका, टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज

जोहान्सबर्ग|…. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों...

Topics

More

    गुजरात: मेहसाणा में डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

    पश्चिमी राज्‍य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया....

    Ind Vs SA 4th T2OI: वर्मा-सैमसन के तूफ़ान में उड़ी द.अफ्रीका, टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज

    जोहान्सबर्ग|…. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों...

    झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

    झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

    Related Articles