राष्ट्रपति चुनाव में अब दो राजनीतिक दलों ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का एलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल और जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी देवेगौड़ा ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देने के लिए तैयार हो गए हैं.
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि देश के राष्ट्रपति का चुनाव है उस पर चर्चा हुई. अकाली दल किसी भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि कांग्रेस सिख विरोधी है. शिरोमणि अकाली दल हमेशा कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहता है.
इसलिए द्रौपदी मुर्मू को शिरोमणि अकाली दल समर्थन देगा. बावजूद इसके की हमारी पार्टी के बीजेपी से डिफरेंसेज हैं. किसान मुद्दों पर और तीन खेती कानून पर मतभेद हैं. अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए हमने मुर्मू को समर्थन देने का फैसला लिया है.
तीन घंटे चर्चा के बाद हमने ये फैसला लिया है. आज मुर्मू का भी फोन आया था और जेपी नड्डा का फोन भी आया था. बता दें कि इसी महीने 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने जा रहे हैं.
विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि इससे पहले बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस, और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मुर्मू के समर्थन करने का एलान किया है