ताजा हलचल

रामा सिंह ने आरजेडी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, एलजेपी रामविलास में होंगे शामिल

0

पटना| आरजेडी के पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद रामा सिंह ने ने मंगलवार को आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. बताया जा रहा है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव त्याग पत्र भेज दिया है.

बता दें, रामा सिंह ने हाल ही में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की थी. जानकारी के अनुसार रामा सिंह एलजेपी रामविलास में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि रामा सिंह वैशाली या शिवहर से लोकसभा टिकट चाहते थे. टिकट नहीं मिलने के कारण रामा सिंह का आरजेडी से मोह भंग हो गया था. शायद यही वजह हो सकती है, जिस वजह से रामा सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दिया है.

गौरतलब है कि रामा सिंह पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं. किसी जमाने में वह रामविलास पासवान के खास हुआ करते थे. रामा सिंह का नाम 90 के दशक में तेजी से उभरा था. बता दें, रामा सिंह वैशाली या शिवहर से लोकसभा टिकट चाहते थे. लेकिन, आरजेडी ने वैशाली से मुन्ना शुक्ल को टिकट दे दिया है.

Exit mobile version