बिहार के पूर्व मंत्री और लालू के खास सहयोगी राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिहार में हंगामा मचना तय है. इस मुद्दे को शायद ही भाजपा आसानी से हाथ से जाने देगी. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दावा किया है कि देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में रहने की सलाह दे दी है.
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- “मेरा एक बेटा है और एक बेटी है, बेटा हार्वर्ड में पढ़ रहा है, बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में पास आउट कर गई है. तो जो देश का माहौल है, अब आप कहिए कि भाई आप तो खुद हो यहां, तो हमने कहा अपने बेटा-बेटी को कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया, तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे.”
आगे राजद नेता ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से आदमी ये बात अपने बाल-बच्चों को कहेगा कि अपने देश को छोड़ दो. ये दौर आ गया है. उनके इस बयान को लोग वहां चुपचाप सुनते रहे. जिस कार्यक्रम में सिद्दीकी बोल रहे थे उस कार्यक्रम का आयोजन जदयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर के सम्मान में आयोजित किया गया था.
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी लालू के उन सहयोगी में से एक हैं जो उनके साथ शुरू से राजनीति में जुड़े हैं. सिद्दीकी बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक रह चुके हैं. साथ ही वित्त मंत्रालय जैसे अहम विभाग भी वो संभाल चुके हैं.