ताजा हलचल

रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर खड़े क‍िए सवाल, कहा-मार्च निकाल कर नहीं बल्कि…

0
भारत जोड़ो यात्रा

देश में अगले साल 2024 में आम चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर सभी पार्ट‍ियों ने चुनावों को लेकर अभी से अपनी तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी आम लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के ल‍िए राहुल गांधी की अगुआई में कन्‍याकुमारी से लेकर कश्‍मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पहले चरण को न‍िकाल चुकी है.

इसको लेकर भाजपा के साथ-साथ दूसरे दल भी कांग्रेस को न‍िशाना बनाते आ रहे हैं. अब जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी कांग्रेस की इस यात्रा पर सवाल खड़े क‍िए हैं.

इतिहासकार रामचंद्र गुहा की पुस्‍तक ‘इंडिया आफ्टर गांधी’ के तीसरे संस्करण का मंगलवार को विमोचन क‍िया गया. गुहा ने कहा कि भारत में स्वस्थ लोकतंत्र को ‘पुनर्जीवित’ करने के लिए कांग्रेस का अधिक प्रतिस्पर्धी बनना जरूरी है और यह केवल मार्च निकालकर नहीं बल्कि मत हासिल करके होगा.

उन्‍होंने कहा, ‘स्वस्थ लोकतंत्र, जिसमें कोई एक पार्टी विपक्ष को न चलाए, जैसा कि भारत ने 1970 के दशक के अंत से 2014 तक देखा है. अब समय उसको पुनर्जीवित करना, बहाल करना बहुत हद तक कांग्रेस के अधिक प्रतिस्पर्धी बनने पर निर्भर करेगा. मुझे लगता है कि हम सभी के लिए बहुत अच्छा होगा.’

अपनी बात को पुष्ट करने के लिए गुहा ने कहा कि अन्य सभी दलों के बीच वह कांग्रेस ही थी जिसने 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 191 सीट पर आमने-सामने टक्कर दी थी.

Exit mobile version