चंद्रयान-3 पर वैज्ञानिकों को बधाई, जी-20 की सफलता पर आभार’, पढ़ें विशेष सत्र में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ हो गई. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पुरानी संसद भवन से कई यादें जुड़ी हुई हैं यहां से जाना एक भावुक पल है. इसके साथ ही उन्होंने चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन की भी चर्चा की.

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-:

1. उन्होंने कहा कि सदन में सभी ने अपना योगदान दिया. आजादी के बाद विद्वानों ने आशंकाएं व्यक्त की थीं देश का क्या होगा लेकिन देश ने उन लोगों की आशंकाओं को गलत साबित कर दिया. 75 सालों में सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही है कि समान्य मानवीय का संसद के प्रति विश्वास अटूट हुआ है. इन 75 सालों में पंडित नेहरू से लेकर अभी तक जितने नेता हुए उनके गौरवगान का मौका है. सदन की ताकत से देश आगे बढ़ा है.

2. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने विश्वमित्र के रूप में दुनिया में अपनी जगह बनाई है. भारत की दोस्ती का दुनिया अनुभव कर रही है. सबका साथ सबका विकास विश्व मंत्र बन गया. महिला सांसदों ने भी सदन की गरिमा को बढ़ाया. जी-20 की सफलता भारत की सफलता है.

3. संसद के बीते दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा तीन प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में ही चले गए. उन्हें खोने की नौबत आई तो सदन ने अपने आंसू भी बहाए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा स्पीकर्स का भी अभिनंदन किया और कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने में सभी का योगदान रहा है. पीएम मोदी ने सदन के कर्मचारियों को भी नमन किया.

4. संसद पर हुए हमले को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये घटना देश भूल नहीं सकता है. इस सदन में लोगों को बचाने के लिए अपने सीने पर गोलियां झेलीं मैं उनको भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि ये हमला संसद पर पर नहीं बल्कि देश की आत्मा पर था.

5. पत्रकारों के बारे में बोलते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही को लोगों तक पहुंचाने में पत्रकारों का भी योगदान रहा है. जिन पत्रकारों ने संसद को कवर किया शायद उनके नाम को नहीं जानते हों लेकिन उनके काम को भूला नहीं जा सकता.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles