ताजा हलचल

Excise Case: सीबीआई की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने क्या कहा! पढ़े पूरी खबर

0
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन उससे पहले आप के कद्दावर नेताओं ने गिरफ्तारी वाली राग अलापना शुरू कर दिया है. इससे पहले 19 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया था.

लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि बजट में बिजी हूं लिहाजा समय दीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि जांच में पहले की तरह वो सहयोग करते रहेंगे. यही नहीं उनका दल कट्टर ईमानदार दल है. बताया जा रहा है कि मंत्री जी से पूछताछ के लिए सीबीआई ने सवालों की लंबी सूची तैयार की है।

बता दें कि इस समय वो दिल्ली सरकार में वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. गिरफ्तारी के मुद्दे पर बीजेपी नेता कहते हैं कि अगर गलत नहीं किया तो डरना क्या. दरअसल आप के नेताओं को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आदत पड़ चुकी है.

आबकारी नीति मामले में सीबीआई पूछताछ से पहले सिसोदिया ने कहा कि देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने के लिए जेल जाना पड़े भी तो कोई परवाह नहींआज सीबीआई के सामने पेश होउंगा और पूरा सहयोग करूंगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version