ताजा हलचल

पीएम मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा अध्यक्ष बोले-ये आपको शोभा नहीं देता

0
राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर सदन में हंगामा हो गया. खड़गे ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘मौनी बाबा’ करार दिया. खड़गे ने अडाणी मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर ये तंज कसा था.

खड़गे की टिप्पणी के जवाब में राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने उनकी खिंचाई की. राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी उनके कद के अनुरूप नहीं है. बता दें कि खड़गे राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का जवाब दे रहे थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप इतने शांत क्यों हैं? आप हर दूसरे व्यक्ति को डराते हैं, आप उद्योगपतियों को क्यों नहीं डरा रहे हैं?” उन्होंने कहा, “अगर पीएम ने नफरत फैलाने वाले लोगों पर नजर उठाई तो वे यह सोचकर बैठ जाएंगे कि मुझे इस बार टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन पीएम मोदी ने चुप रहना चुना है. वह मौनी बाबा बन गए हैं.”

खड़गे आज राज्यसभा में अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे थे. इस बीच, धनखड़ ने कहा, “यह आपके (खड़गे) कद के अनुरूप नहीं है. सच कहूं, तो कुछ पद हैं जिनके लिए हमें बहुत सम्मान देना होगा. आप एक वरिष्ठ सदस्य हैं. यह एक ऊंचा संवैधानिक पद है. मुझे उम्मीद थी कि आप बहस का स्तर बढ़ाएंगे.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version