विनोद तावडे मामले में बोले राहुल गांधी, ‘मोदी जी-यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकले’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. बहुजन विकास आघाडी ने आरोप लगाएं हैं कि विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने के लिए पहुंचे थे. इस मामले में राहुल गांधी भी भाजपा पर हमलावर दिखाई दिए. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “ मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे मुंबई के होटल में 5 करोड रुपए लेकर जा रहे थे, जहां पर बहुजन विकास आघाडी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया और यह आरोप लगाया कि वह इस होटल में पैसे बांटने के लिए लेकर आए थे. हालांकि, विनोद तावड़े ने उनके ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि जिससे जांच करवाना है करवा लें.

इस कैश कांड को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया है. तावडे पर कैश बांटने का तो आरोप लगा ही है. इसी के साथ-साथ उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में भी केस दर्ज हुआ है. इस मामले में विनोद तावड़े ने भी अपनी सफाई पेश की है.

विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. उसमें वोटिंग के दिन और आचार संहिता के नियम क्या है. पोलिंग में क्या होता है. वह बताने मैं वहां पहुंचा था. विपक्ष को लगा कि मैं पैसे बांट रहा हूं… जिससे जांच करवाना है करवा लो.”

इस कैश कांड के बाद ये तो साफ है कि जिस ‘एक है तो सेफ है’ के नारे के साथ भाजपा लीड कर रही थी वो अब बैकफुट पर आ गई है और राहुल गांधी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं. अब देखना ये होगा कि चुनाव के परिणामों में इस कैश कांड का कितना असर पड़ेगा.

मुख्य समाचार

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles