राजस्थान संकट पर बोले राहुल गांधी, हमारी पार्टी में किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं

जयपुर| कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में कहा कि हमारी पार्टी में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है. हमारी पार्टी में कभी-कभी कुछ तरह की चीजें होती रहती हैं, उसमें कोई समस्या नहीं है. दरअसल, राहुल गांधी ने यह बात उस वक्त कही जब मीडिया ने उनसे राजस्थान के राजनीतिक संकट के बारे में सवाल किया.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी-मोटी बयानबाजी पर न ध्यान देती है, न परेशान होती है. इसका हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मीडिया ने जब राहुल गांधी से साल 2023 के विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सवाल खड़गे से पूछिए. मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं. इस दौरान राहुल गांधी ने यह जरूर कहा कि उनकी पार्टी यहां चुनाव जीत जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां की जनता सरकार की चिरंजीवी योजना को पसंद कर रही है. लोगों को शहरी रोजगार गारंटी योजना भी पसंद है.

राहुल ने कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ता अगले चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में हमारे जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उपयोग किया गया तो हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. हम बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे.

मीडिया के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि न केवल मेरे खिलाफ बल्कि पार्टी के खिलाफ भी एक तरह का अभियान चल रहा है. बीजेपी इस अभियान को प्रचारित कर रही है. कांग्रेस की पहचान एक वैचारिक पार्टी के रूप में है, वह बीजेपी से कभी समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस ही बीजेपी को हराएगी.

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हुए. राहुल जैसे ही दौसा पहुंचे तो उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई. यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. यहां उनके समर्थन में इसलिए नारेबाजी हुई क्योंकि दौसा जिले को राजनीति का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. राजेश पायलट यहां के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में गिने जाते हैं.








मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles