ताजा हलचल

राहुल ने बीजेपी को घेरा, बोले-सिर्फ मणिपुर नहीं हिंदुस्तान की हुई है हत्या

0
राहुल गांधी

बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद में पहली बार भाषण दिया. राहुल गांधी ने विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान राहुल ने कहा कि मणिपुर में इन लोगों ने पूरे हिंदुस्तान की हत्या की है.

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल ने अपने भाषण के दौरान उन महिलाओं की कहानी भी बताई, जिनसे वो अपने मणिपुर दौरे में मिले थे. राहुल ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. आइए जानते हैं राहुल गांधी ने संसद में क्या-क्या कहा…

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत को भारत जोड़ो यात्रा से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने मणिपुर को लेकर बोलना शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, भारत इस देश के लोगों की आवाज है, अगर हम इस आवाज को सुनना चाहते हैं तो हमें अहंकार को मिटाना पड़ेगा.

राहुल ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई ये है कि मणिपुर को आपने दो हिस्सों में तोड़ दिया है.

राहुल गांधी ने मणिपुर में राहत शिविरों के अपने दौरे की एक कहानी सुनाते हुए कहा, मैं मणिपुर में राहत शिविर में गया तो वहां राहत शिविर में एक महिला मिली, जिसने बताया कि मेरा एक ही बच्चा था, जिसे मेरी आंखों के सामने गोली मारी है. उस महिला ने बताया कि मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही, फिर मुझे डर लगा और मैंने अपना घर छोड़ दिया.

राहुल बोले, इसके बाद मैंने उससे पूछा कि आप कुछ तो अपने साथ लाई होगी? उसने अपने बच्चे की फोटो दिखाते हुए कहा कि अब यही मेरे पास बचा है. इसके बाद राहुल ने दूसरी महिला का जिक्र करते हुए बताया कि वो अपना दर्द याद कर मेरे सामने बेहोश होकर गिर गई.

राहुल गांधी ने मणिपुर में हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि इनकी राजनीति ने सिर्फ मणिपुर को नहीं मारा है, इनकी राजनीति ने हिंदुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिंदुस्तान का मर्डर किया है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जैसा मैंने भाषण के शुरुआत में बोला कि भारत एक आवाज है, भारत हमारी जनता की आवाज है उनके दिल की आवाज है.

उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की, इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप देश प्रेमी नहीं बल्कि देशद्रोही हैं. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version