ताजा हलचल

राहुल ने फिर किया प्रधानमंत्री पर हमला, ‘मोदी और अडानी एक, पीएम नहीं करा सकते उनकी जांच’

Advertisement

राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मामले में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा, “मोदी जी अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद अपनी ही जांच करवा रहे होंगे. मोदी और अडानी एक हैं… दो नहीं हैं, एक हैं.”

दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को प्रियंका गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया गया. इसे लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को सदन का वॉकआउट भी किया था. ऐसे में हो सकता है कि इसे लेकर आज भी हंगामा हो.

इससे पहले आठवें दिन कई नए बिल संसद में पेश किए गए, तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. लोकसभा में 100 साल पुराने बॉयलर एक्ट को बदलने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी गई. सात अपराधों को अपराध से मुक्त करने और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाए गए इस विधेयक को उच्च सदन में ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई.

इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों में हाल के घटनाक्रमों पर राज्यसभा में एक बयान दिया. मंगलवार को मंत्री ने लोकसभा को बताया कि हाल के दिनों में भारत-चीन संबंधों में सुधार हुआ है. कांग्रेस सांसदों ने कृषि संकट पर चर्चा के लिए आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अलग-अलग स्थगन नोटिस प्रस्तुत किए हैं.

Exit mobile version