पुलिस ने राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोका, काफिला दिल्ली वापस लौटा

24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा हुई. इस हिंसा ने ऐसा रूप ले लिया कि क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई. यहां तक कि बाहर से लोगों के आने पर भी इलाके में रोक लगा दी गई. इस हिंसा में 4 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी. दरअसल, 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए पुलिस के साथ ही टीम पहुंची थी. इस सर्वे का कुछ लोग विरोध कर रहे थे. अचानक से विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसबल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

बुधवार को संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी संभल के लिए रवाना हुए, लेकिन उनके काफिले को यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया. इसका कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया, लेकिन उन्हें संभल जाने नहीं दिया गया. जिसके बाद राहुल-प्रियंका अपने काफिले के साथ वापस दिल्ली लौट गए.

इस पथराव में 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस संभल में हुई हिंसा को लेकर जांच में जुटी हुई है. अब तक सपा नेता समेत कई लोगों पर FIR दर्ज कर पूछताछ भी की जा रही है. इस बीच पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मंगलवार को फोरेंसिक टीम के साथ जांच के लिए पहुंची पुलिस ने घटना से 6 कारतूस के खोखे बरामद किए हैं.

इन 6 कारतूसों के खोखे में से एख पर पीओएफ लिखा हुआ है यानि कि पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री. दूसरे कारतूस के खोखे पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. इन दोनों कारतूस के खोखे यहां यह सवाल खड़ी कर रही है कि क्या संभल हिंसा की तैयारी पहले से ही की जा चुकी थी और इस हिंसा के पीछे अन्य देशों का भी हाथ है. फिलहाल, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस संभल मस्जिद के आस-पास झाड़ियों और नालियों में भी छानबीन कर रही थी. इसी दौरान नालियों से कारतूस के ये खोखे मिले. जैसे ही एसपी को इस बात की जानकारी मिली, वह भी मौके पर पहुंच गए. इन सभी सबूतों के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि संभल में जो हिंसा हुई. यह प्लानिंग के तहत की गई है.

क्या है शाही जामा मस्जिद के सर्वे का पूरा मामला?
दरअसल, हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि संभल जामा मस्जिद से पहले वहां हरिहर मंदिर था. बाबर ने अपने शासनकाल में मंदिर को तोड़कर वहां मस्जिद बना दिया. इसी याचिका पर 19 नवंबर को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. 24 नवंबर को जैसे ही सर्वे की टीम सुबह-सुबह जामा मस्जिद पहुंची. वहां, विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. यहां तक कि इलाके में खड़ी कई गाड़ियों क भी आग के हवाले कर दिया.

मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles