पीएम मोदी के प्रहार पर प्रियंका गांधी का पलटवार, ‘मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ…’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलसूत्र से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार किया और कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ है. प्रियंका ने बेंगलुरु की एक चुनावी सभा में यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते.

राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमायी और संपत्ति ‘घुसपैठियों’ तथा ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों को देने की है. पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये अर्बन नक्सल वाली सोच…. मेरी माताओ-बहनों… ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे. इस हद तक चले जाएंगे.’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते.. 55 साल क्या कांग्रेस ने किसी का सोना या मंगलसूत्र छीना? जब देश युद्ध लड़ रहा था, इंदिरा जी ने अपने गहने देश को दे दिए थे. मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘जब मेरी बहनों को नोटबंदी के चलते अपने मंगलसूत्र गिरवी रखने पड़े तब प्रधानमंत्री जी कहां थे. प्रधानमंत्री जी तब कहां हैं जब कर्ज तले दबे किसान की पत्नी को अपना मंगलसूत्र बेचना पड़ता है. प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर की उस महिला के बारे में क्यों कुछ नहीं बोला जिसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया. महंगाई ने आज कितनों के मंगलसूत्र गिरवी रखवा दिए हैं.’

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जनसभा से इतर विशेष बातचीत में प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा) हर चीज के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन उन मुद्दों पर चुप हैं जिनका लोग सामना कर रहे हैं. बहुत सारे मुद्दे हैं चाहे किसान हों, छात्र हों, नौकरी की तलाश कर रहे युवा हों, मदद की तलाश में महिलाएं हों, बहुत सारे बड़े मुद्दे हैं. ध्यान इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित करना चाहिए.’

मुख्य समाचार

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट-अप सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के...

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

Topics

More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    Related Articles