देश के अगले महामहिम के लिए चुनाव आज, जानें राष्ट्रपति चुनाव पर एक नजर

सोमवार (18 जुलाई) को 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान होना है. मुकाबला एनडीए की उम्मीदवार और द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है. अगर आंकड़ों की बात करें तो द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है, हालांकि नतीजों का औपचारिक ऐलान 21 जुलाई को होगा.

मतदान से पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अंतरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील की थी. बता दें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में कोई भी दल ह्विप जारी नहीं करता है. इन सबके बीच यहां पर हम आपको चुनावी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.

राष्ट्रपति चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होता है, खास बात यह है कि सांसद अपने मताधिकार का इस्तेमाल हरे बैलट पेपर के जरिए करते हैं जबकि विधायक गुलाबी बैलट पेपर का इस्तेमाल करते हैं.

राष्ट्रपति चुनाव पर एक नजर
देश के राष्ट्रपति को सीधे जनता नहीं चुनती है.
लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और इसके साथ सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं.
राज्य विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य इस चुनाव का हिस्सा नहीं होते.
इस चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है. बैलेट पेपर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के नाम होते हैं. निर्वाचित सांसद और विधायक पसंदीदा कैंडिडेट के नाम के आगे 1 और फिर दूसरे पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे 2 और यह क्रम जारी रखते हुए नंबर लिखते हैं. इसे प्रेफरेंशल वोटिंग के नाम से जाना जाता है.
सांसदों को हरे रंग का मतपत्र दिया जाता है, जबकि विधायक गुलाबी रंग के मतपत्र का इस्तेंमाल करते हैं.
मतदान केंद्र पर एक ही रंग की स्याही और पेन होता है जिसके जरिए सांसद और विधायक अपने मत का इस्तेमाल करते हैं. यानी कि कोई भी सांसद या विधायक दूसरे पेन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
देश के सबसे बड़े सूबों में से एक यूपी में सांसदों और विधायकों के मतों का मूल्य ज्यादा है.
बिहार में 242 विधायकों के अलावा केवल 40 एलएस सांसद और 16 आरएस सांसद अपना वोट डालेंगे क्योंकि अनंत सिंह को हाल ही में अयोग्य घोषित किया गया था.
यहां तक कि नीतीश अपना वोट नहीं डाल सकते: यहां तक कि सीएम नीतीश भी अपना वोट नहीं डालेंगे क्योंकि एमएलसी के वे हकदार नहीं हैं.

आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार राष्ट्रपति का चुनाव
राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होता है. आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से, प्रत्येक निर्वाचक उतनी ही वरीयताएं अंकित कर सकता है, जितने उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

उम्मीदवारों के लिए ये वरीयताएं निर्वाचक द्वारा मत पत्र के कॉलम दो में दिए गए स्थान पर उम्मीदवारों के नाम के सामने वरीयता क्रम में, अंक 1,2,3, 4, 5 और इसी तरह रखकर चिह्नित की जाती हैं.यही कारण है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के साथ-साथ उपराष्ट्रपति, राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों में भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का उपयोग नहीं किया जाता.

ईवीएम एक ऐसी तकनीक पर आधारित हैं, जिसमें वे लोकसभा और राज्य विधानसभाओं जैसे प्रत्यक्ष चुनावों में मतों को संग्रह करने का काम करती हैं. मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने वाले बटन को दबाते हैं और जो सबसे अधिक वोट प्राप्त करता है उसे निर्वाचित घोषित किया जाता है.










मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles