पटना: पीके ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए खोले अपने पत्ते, कही ये बड़ी बात

पटना| अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है. जिसमें राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे है. जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कही है. सीएम नीतीश की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर भी प्रशांत किशोर ने अपना रुख स्‍पष्‍ट किया है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बड़ा बयान दिया है. साथ ही प्रशांत किशोर ने 2 अक्‍टूबर 2024 को राजनीत‍िक पार्टी की औपचारिक लॉन्चिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बिहार की जातिवादी राजनीति में प्रशंत किशोर खुद को कहां पाते हैं, इस सवाल का भी उन्‍होंने जवाब दिया.

चुनावी रणनीति तैयार करने में महारत रखने वाले प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की पार्टी या फिर बीजेपी या फिर तेजस्‍वी की पार्टी आरजेडी के साथ गठजोड़ कर चुनाव मैदान में उतरेंगे? प्रशांत किशोर ने रविवार को यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा क‍ि जन सुराज बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगा. उन्‍होंने बताया कि वह अकेले ही विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विपक्षी दल कई बार प्रशांत किशोर पर किसी खास पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं.


प्रशांत किशोर ने 2 अक्‍टूबर को औपचारिक तौर पर पार्टी के गठन का ऐलान कर चुके हैं. बिहार की राजनीति में जाति की गहरी पैठ है और प्रशांत किशोर बिना किसी जातिगत समीकरण के बिहार की राजनीति में उतरने की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बिना सॉलिड कास्‍ट बेस के उनकी राजनीति कितनी सफल होगी? प्रशांत किशोर ने विधानपरिषद चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जन सुराज के समर्थन से कई उम्‍मीदवारों ने जीत हासिल की थी. साथ ही उन्‍होंने इस थ्‍योरी को भी सिरे से खारिज कर दिया.

प्रशांत किशोर ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के बाद नीतीश कुमार केंद्र में एक महत्‍वपूर्ण ताकत बनकर उभरे. केंद्र की सरकार जेडीयू और टीडीपी के समर्थन से मजबूत है. ऐसे में नीतीश कुमार को इस मौके का फायदा उठाकर बिहार की भलाई और प्रगति के लिए काम करना चाहिए था. पीके ने आगे कहा कि नीतिश कुमार ने बिहार के बजाय कैबिनेट में उनकी पार्टी को कितनी जगह मिलेगी इसपर ध्‍यान केंद्रित रखा. उन्‍होंने कहा कि हमलोग जीतेंगे, क्‍योंकि बिहार की जनता नीतीश, भाजपा और आरजेडी के कुचक्र से त्रस्‍त हो चुकी है. उन्‍होंने बताया कि 2 अक्‍टूबर को 1 करोड़ साथ मिलकर नई पार्टी की नींव रखेंगे. उन्‍होंने दावा किया कि इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इतनी बड़ी संख्‍या में लोग एकजुट होकर पार्टी की स्‍थापना करेंगे.

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles