ताजा हलचल

केजरीवाल के खिलाफ गुजरात में पोस्टरों की बाढ़ “मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, कृष्ण को भगवान नहीं मानता हूं”

0

गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटी आप के खिलाफ गुजरात में कई जगहों पर पोस्टर लगे दिखाई दिए हैं. इन पोस्टरों पर केजरीवाल को मुस्लिम के भेष में दिखाया गया है.

ऐसा लग रहा है कि ये पोस्टर आप के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के उस वीडियो को लेकर लगाए गए हैं, जिसमें वो एक ऐसे कार्यक्रम में दिख रहे हैं, जहां लोगों को हिंदू देवी देवता की पूजा न करने की शपथ दिलाई जा रही है.

ये पोस्टर गुजरात के राजकोट में लगे दिखे हैं. बैनर में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुस्लिम टोपी पहने फोटो छपी है. पोस्टर में लिखा है-“मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, कृष्ण को भगवान नहीं मानता हूं.”

गांधीनगर-अहमदाबाद हाईवे, राजकोट समेत गुजरात में कई जगहों पर ये पोस्टर लगे हुए हैं. हालांकि ये पोस्टर किसने लगाया है ये जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे से पहले ये पोस्टर राज्य में लगे दिखे हैं.

बता दें कि शनिवार से एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात के दौरे पर हैं. वह 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को गुजरात में अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इस बार गुजरात चुनाव में लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है. केजरीवाल पीएम मोदी के गढ़ में बीजेपी को चुनौती देने के लिए लगातार दौर पर दौरे कर रहे हैं. वहीं चुनाव से पहले पीएम मोदी और अमित शाह का भी दौरा हो चुका है. अभी तक चुनावी अभियान में कांग्रेस पिछड़ी दिख रही है. स्थानीय कांग्रेस नेता चुनावी तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व अभी भारत जोड़ो यात्रा पर फोकस किए हुए है.










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version