सीना ठोक कर विपक्ष को दिखाया आइना, पढ़े राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि हमारी योजनाओं के नामों पर सवाल उठाए जाते हैं. कुछ योजनाओं के नामों में संस्कृत शब्दों के इस्तेमाल पर भी इन्हें आपत्ति है.

अगर किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम हमने नहीं लिया तो कांग्रेस के लोगों का खून गर्म हो जाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. यह जन-जन की पीढ़ियों से बना देश है. हमने मेजर ध्यानचंद के नाम पर राजीव गांधी खेल रत्न का नाम रख दिया, हमें गर्व है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा है, मैं इसको वेरिफाई नहीं करता, लेकिन देश में आज भी 600 से अधिक योजनाओं के नाम गांधी और नेहरू परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं. हम पर सवाल उठाते हो, लेकिन खुद नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी महसूस होती है क्या?

आइए जानते हैं लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें-:

1. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कल मल्लिकार्जुन खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं उन्‍हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं तो शिकायत करने से पहले ये भी तो देखो वहां एक करोड़ 70 लाख बैंक खाते खुले, इनमें 8 लाख से ज्‍यादा जनधन खाते खुले. अब जनता ने वहां कांग्रेस का खाता बंद कर दिया तो मैं क्या करूं.
2. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मोशन ऑफ थैंक्स के दौरान राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे ‘गरीबी हटाओ’ कहते थे, लेकिन 4 दशकों से अधिक समय तक कुछ नहीं किया. जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.’
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में हंगामा और नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों पर कटाक्ष किया. उन्होंने अपना सीना ठोका और कहा कि आज देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा. मैं देश के लिए जीता हूं, देश के लिए कुछ करने को निकला हूं.
4. पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी पर कहा, ‘जब सियाचीन में मेरे देश की बेटी मां भारती की रक्षा के लिए तैनात होती है तो गर्व होता है. आज देश में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है.’
5. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा.’ उन्होंने कहा कि सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की हैं. सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता है.
6. पीएम मोदी ने कहा, ‘यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. यह जन-जन की पीढ़ियों से बना देश है. हमने मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न का नाम रख दिया. हमें गर्व है. जो लोग आए दिन हमारे देश की सेना को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते, हमने 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र पाने वाले वीरों के नाम पर रख दिया.’
7. पीएम मोदी बोले यूनिकॉर्न की दुनिया में हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. डिजिटल दुनिया में आज हिंदुस्तान दुनिया का लीडर बना हुआ है. एक समय था जब हम मोबाइल इंपोर्ट करते थे, आज मेरा देश मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है. हर तकनीक को देश बहुत तेज गति से अपना रहा है.
8. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की ऐसी वैक्सीन बनाई जो दुनिया भर में स्वीकृत हुई और 150 देशों को इसका लाभ हुआ.
9. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वास बहुत बड़ी ताकत है, जनता का विश्वास हमने जीता है. मेहनत करनी पड़ी लेकिन दूर दराज के गांवों को आशा की किरण दिखाई दी. पहले की सरकारों में कुछ घंटे बिजली आती थी. आज 22 घंटे बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है.
10. पीएम मोदी ने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी की ताकत से वर्किंग कल्चर को बदला है. गति बढ़ाने और पैमाने बढ़ाने पर हमारा फोकस है.

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles