राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस कांफ्रेस कर इस बात का ऐलान किया है. प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने स्पष्ट कर दिया की वो राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा में से किसका समर्थन करेंगे.

शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सुभासपा प्रमुख ने कहा, “हमारी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. हमारे 6 विधायक द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे. हमने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने विधायकों से चर्चा की है. इसके अलावा हमने पार्टी के नेताओं के साथ के साथ भी चर्चा की.”

क्या बोले सुभासपा प्रमुख?
उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर हुए रात्रिभोज में हमें बुलाया था. सीएम योगी से मेरी बातचीत हुई है. वहीं द्रौपदी मुर्मू ने हमसे समर्थन मांगा था. वहीं जब मैं लखनऊ दौरे पर था तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समर्थन करने के लिए का फोन आया था. दिल्ली में अमित शाह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुलाकत हुई थी.

बता दें कि बीते दिनों एनडीए की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आईं थीं. तब सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर रात्रिभोज का आयोजना हुआ था. जिसमें ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए थे. हालांकि तब ओपी राजभर के बेटे ने रात्रिभोज में शामिल होने से इनकार किया था.




मुख्य समाचार

बिहार में जमकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज-कन्हैया कुमार हिरासत में

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान...

शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

विज्ञापन

Topics

More

    शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

    Related Articles