भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष दलों की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा होंगी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया. अल्वा कांग्रेस की सीनियर नेता हैं. राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन के वास्ते रविवार को दिल्ली में बैठक की. हालांकि उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल का गणित सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में मान जा रहा है. बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.
एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. शनिवार शाम उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी. राजस्थान के जाट नेता धनखड़ राजस्थान और हरियाणा में चुनावी गणित को प्रभावित कर सकते हैं, जहां क्रमश: 2023 और 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने से पहले समान विचारधारा वाले गैर-बीजेपी दल एनडीए प्रत्याशी के नाम के ऐलान का इंतजार करना चाहते थे. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों ने एनडीए द्वारा द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का ऐलान किए जाने से पहले ही यशवंत सिन्हा को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इससे शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सहित कई गैर-बीजेपी दलों ने बाद में सिन्हा के बजाय मुर्मू के समर्थन की घोषणा की थी.