ताजा हलचल

चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद बीजेपी पर भड़का विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा!

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत सिंह ने ट्वीट कर कहा,”चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला मन व्यथित करने वाली घटना है. विश्वास है कि भीम आर्मी प्रमुख जल्द स्वस्थ होकर अपने चुने पथ पर चलते रहेंगे.”

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, “आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी प्रमुख श्री चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ जानलेवा हमला न केवल संविधान व लोकतंत्र रक्षकों को डराने का कुत्सित प्रयास है बल्कि घोर निंदनीय एवम कायरता पूर्ण कृत्य है और यूपी सरकार की जंगलराज कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. यूपी में जंगल राज.”

वहीं आरएलडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत मेरठ से भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर से मिलने सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंची थीं. करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकली तो उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठाए.

मनीषा अहलावत ने बताया कि बीते दो साल से चंद्रशेखर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस बात को लगातार अनसुना किया जा रहा था. जिला प्रशासन के अधिकारी के भी हाथ बंधे हुए हैं क्योंकि ऊपर से आदेश ना मिलने की वजह से चंद्रशेखर को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. उन्होंने कहा करोड़ों दिलों राज करने वाले चंद्रशेखर को सुरक्षा मिलनी चाहिए.

Exit mobile version