अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी और विपक्षी इंडिया गठबंधन इस चुनाव से पहले लोगों को साधने की रणनीति बनाने को लेकर बैठकें कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे कर लोगों से पूछा कि अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?
इस सवाल के जवाब में 59 फीसदी लोगों ने कहा कि वे वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से चुनेंगे. 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनेंगे. 4 फीसदी लोगों ने कहा कि दोनों को नहीं चुनेंगे और 5 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?
नरेंद्र मोदी- 59 फीसदी
राहुल गांधी- 32 फीसदी
दोनों नहीं- 4 फीसदी
पता नहीं- 5 फीसदी
लोगों से हर राज्य में यह सवाल पूछे गए, जिसमें से अधिकतर राज्यों में लोगों ने पीएम मोदी को अपनी पहली पसंद बताया है. हाल ही में विधानसभा चुनाव खत्म हुए राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर डायरेक्ट पीएम चुनना होगा तो प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे. इस राज्य में 29 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात कही.
मध्य प्रदेश में 66 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को अपनी पहली पसंद बताया. यहां 28 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी पीएम बनें. राजस्थान में 65 फीसदी लोगों ने वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से चुनने की बात कही और 32 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात कही है.
10 राज्यों का पूरा आंकड़ा
2024 -पहला ओपिनियन पोल
अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे ?
राज्य मोदी राहुल दोनों नहीं पता नहीं
छत्तीसगढ़ 67% 29% 1% 3%
कर्नाटक 65% 26% 2% 7%
मध्य प्रदेश 66% 28% 3% 3%
राजस्थान 65% 32% 2% 1%
तेलंगाना 50% 40% 2% 8%
बिहार 66% 26% 6% 2%
महाराष्ट्र 55% 30% 6% 9%
पंजाब 35% 36% 14% 15%
पश्चिम बंगाल 60% 35% 2% 3%
उत्तर प्रदेश 60% 30% 8% 2%
साभार-ABP NEWS