ताजा हलचल

क्या बीजेपी में शामिल हो रहे कमलनाथ! दिग्विजय ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं. माना जा रहा है कि कमलनाथ किसी भी समय बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ भगवा पार्टी का दाम थाम लेंगे. इससे पहले कमलनाथ ने कल यानी शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

यही नहीं कमलनाथ अपने सारे कार्यक्रम रद्द करके अचानक राजधानी दिल्ली पहुंच गए थे, जिसके बाद से अटकले लगाई जा रही हैं कि वह किसी भी समय बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. इस बीच उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर राजनेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहा है.

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें उस समय तेज हो गई थीं, जब उनके बेटे नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेस को हटा दिया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नकुलनाथ ने अपने प्रोफाइल में केवल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से ही सांसद लिखा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रह चुके हैं. उनकी जगह अ ब उनका बेटा नकुलनाथ इस सीट से सांसद है.

Exit mobile version