सपा अध्यक्ष पर ओपी राजभर का बड़ा हमला, ‘शंकर भगवान का भक्त हूं, श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को पीलिया हो जायेगा’

गुरुवार को यूपी के हरदोई जिले में महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी का स्मृति दिवस मनाया गया. इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए. राजभर ने महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी समाज के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है.

राजभर ने कहा कि वो भगवान शंकर के पुजारी हैं और उनके झंडे का रंग पीला है. अगर उन्होंने श्राप दे दिया तो अखिलेश यादव को पीलिया हो जाएगा और तब तक ठीक नहीं होगा जब तक वो सुभासपा का झंडा नहीं पकड़ेंगे. वहीं मंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि जब यूपी में विस्तार होगा तब वो भी मंत्री बनेंगे.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए तो सबसे ज्यादा अगर किसी को तकलीफ है या किसी को कोई बीमारी ने पकड़ लिया है तो उसका नाम समाजवादी पार्टी है. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जी कान खोल कर सुन लो, तुमने हम लोगों का हिस्सा लूटा है अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना, नहीं तो यह ओमप्रकाश राजभर शंकर भगवान का पुजारी है, हमारे झंडे का रंग पीला है मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगा, तब तक नहीं ठीक होगा जब तक झंडा नहीं पकड़ोगे.

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ये तो मुसलमानों के भी नहीं हुए. चार बार सरकार बनी, सामाजिक न्याय की बात करते हो, सामाजिक न्याय में सिर्फ यादव आता है चार बार में अगर अलग अलग जाति का मुख्यमंत्री बना देते तब मैं मानता कि तुम सामाजिक न्याय की बात करते हो. सामाजिक न्याय की बात करने वाले एक जाति के लिए काम करोगे. इसको हम बर्दाश्त नहीं करते हैं. सामाजिक न्याय के दायरे में हम सभी लोग आते हैं सबको हिस्सा चाहिए.

राजभर ने कहा कि रोहिणी आयोग का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों के लिए रोहिणी आयोग का गठन किया, हम पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, लेकिन सपा सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण चार बार लूटा है. तुमने हमारा आरक्षण लूटा है अब हमारे वोट की तरफ मत देखना.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles