अभी कुछ दिन पहले यूपी में उपचुनाव के परिणाम आए है. जिसके बाद अब एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने सपा के सत्ता में आने को लेकर भी एक बड़ा दावा कर दिया.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी से लोग नफरत करते हैं. नाराजगी होती तो लोग मान भी जाते. उनके जो रवैए रहे हैं, उससे पूरा प्रदेश अवगत हो चुका है. हम तो कह रहे हैं कि उन्हें अभी सत्ता में आने के लिए कम से कम 10 साल तक इंतजार करना पड़ेगा.”
सुभसपा प्रमुख यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, “वे चाचा-भतीजा हैं, तो परिवार कभी भी एक हो सकता है. भावी राजनीति में शिवपाल यादव की कोई भूमिक नहीं है. हम पूरे यूपी के विषय में बता दें लोग नफरत करते हैं. उनके रवैए से पूरा प्रदेश अवगत हो चुका है. हम तो कह रहे हैं कि उनको अभी 10 साल तक इंतजार करना पड़ेगा. वे 10 साल के बाद फिर सुनेंगे.”
ओपी राजभर ने सपा के संगठन में बदलाव को लेकर कहा, “ये तो अखिलेश यादव बता सकते हैं. उन्हें नुकसान होगा. सपा से उबे हुए, नाराज और नाखुश लोग प्रसपा में गए थे. लेकिन प्रसपा का लीडर वहीं चला आया जहां से लोग नाराज थे. लेकिन कम से कम दो दर्जन नेता दो दिन के बाद हमारे साथ आ रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “वे नेता कहां-कहां जाएंगे, भगवान जानें. सपा के सिंबल पर ही शिवपाल यादव चुनाव लड़े हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. मैनपुरी का चुनाव वो सिंपैथी में जीते हैं. पांच साल के लिए उन्हें जनता ने वोट दिया था. लेकिन इसी बीच नेताजी का निधन हो गया और उसका श्रेय इन्हें मिला.”