पटना| बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर विराम लगा दिया है. नीतीश कुमार ने साफ किया कि फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात बेकार की बात है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग सिर्फ़ काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग हर दिन सिर्फ़ भाषण बाज़ी कर रहे हैं. मेरा एक ही मक़सद है विपक्ष को एकजुट करना और उस मिशन में लगा हुआ है. इसके अलावा मेरी कोई चाहत नहीं है.
वहीं तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतिश ने कहा कि मेरी इच्छा इन लोगों को आगे बढ़ाने की है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हरियाणा में देवीलाल जी के याद में हर साल कार्यक्रम होता है.
चौटाला जी का फोन आया था. उसमे मैं और नीतिश जी दोनों जा रहे हैं. हम लोगों को मिल कर भाजपा को हटाना है. इस काम में हम लोग लगे हुए हैं.
बता दें कि पिछले दिनो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसे लेकर यूपी में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म था.
ललन सिंह ने कहा था कि यूपी में फूलपुर समेत अन्य सीटों से नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने का ऑफर आया है. उन्होंने आगे बढ़कर यहां तक कह दिया था कि फूलपुर की जनता यह चाहती है और हम उनका सम्मान करते हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने फूलपुर से चुनाव लड़नें की खबरों पर अब विराम लगा दिया है.