8 मार्च को होगा त्रिपुरा में नई सरकार का गठबंधन, पीएम मोदी सहित बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों को मिला न्यौता

अगरतला| पीएम मोदी आठ मार्च को त्रिपुरा में बीजेपी और इसके सहयोगी दल इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के गठबंधन की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हाल ही में संपन्न त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि इसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पीएम के राज्य के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस. के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. एसपीजी की एक टीम भी आज आ रही है। पीएम आठ मार्च को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.” 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उसके सहयोग आईपीएफटी ने एक सीट पर जीत हासिल की.

वहीं सीएम माणिक साहा ने बीते शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि 8 मार्च को नई सरकार शपथ लेगी और पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह विवेकानंद मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सेइएम और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

वाम मोर्चा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ बताते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों के बीच मतों के बंटवारे से बीजेपी को कम सीटें मिलने के बावजूद चुनाव जीतने में मदद मिली.

वाम मोर्चा ने यह भी दावा किया कि हाल में संपन्न चुनावों में करीब 60 प्रतिशत जनादेश भाजपा के खिलाफ था, क्योंकि चुनाव में बीजेपी का मत प्रतिशत 39 प्रतिशत रहा. वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कर ने शुक्रवार को एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ‘अगर पांच साल के कुशासन और लोगों की राय को देखें तो परिणाम संतोषजनक नहीं हैं. भाजपा के खिलाफ करीब 60 प्रतिशत जनादेश यह दर्शाता है कि लोग एक खास पार्टी पर भरोसा नहीं करते.’

मुख्य समाचार

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

Topics

More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, किसी विदेशी नेता को पहली बार मिला ऐसा सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के...

    ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर लगाया आरोप, रूस के हमलों में यूक्रेन में 16 लोगों की मौत

    ​यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति...

    खार पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम...

    Related Articles